कैसे बने मेडिकल रेप्रेज़ेंटेटिव

नमस्कार दोस्तों मै हूँ अभिनन्दन रावत मेरे ब्लॉग मे आपका एक बार फिर से स्वागत है।

दोस्तों आज का हमारा विषय है मेडिकल रेप्रेज़ेंटेटिव कैसे बने  दोस्तो अगर हम बात करें फार्मा कम्पनियों कि तो छोटी हो या बड़ी कम्पनी मे मेडिकल रेप्रेज़ेंटेटिव कि बहुत ही अहम भूमिका होती है । अगर आप भी मेडिकल रेप्रेज़ेंटेटिव बनना चाहते है और आप भी दवा मे दिलचस्पी रखते है तो आप भी मेडिकल रेप्रेज़ेंटेटिव मे अपना कैरियर बना के अच्छा पैसा कमा सकते हैं।



मेडिकल रेप्रेज़ेंटेटिव बनने के लिए क्या करना चाहिए 
मेडिकल रेप्रेज़ेंटेटिव का का काम बाजार मे अपने प्रोडक्ट को के बारे मे बता के उनका प्रचार करते हैं
डॉक्टर हो या मेडिकल स्टोर वो वो अपने प्रोडक्ट कि खासियत बता के उनको बेचने का काम करता है उसके लिए उनको ट्रैनिंग करा के बाजार मे खड़ा किया जाता है इसी के साथ उनको डॉक्टर और फील्ड के बारे मे ट्रैनिंग दी जाती है


मेडिकल रेप्रेज़ेंटेटिव के लिए स्किल्स 
मेडिकल रेप्रेज़ेंटेटिव के लिए आपको अंग्रेजी मे बात करना और स्मार्ट और फिटनेस भी होना बहुत जरूरी होता है ।

इसके अलावा आप और आगे भी जा सकते है लेकिन उसकी जानकारी हम आपको आगे बताएंगे तब तक के लिए धन्यवाद नमस्कार

Comments

Popular posts from this blog

Lo Aa Gaya Pathri Ka Shartiya Ilaj

Bollywood Star Salman Khan ki Story

अगर आप के पास स्मार्टफोन है तो सावधान